रायपुर न्यूज़ धमाका /// छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की ओर से रविवार को (आज) राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2021 का आयोजन किया गया है. रायपुर सहित प्रदेश के तमाम केंद्रों में दो पालियों में परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा.
ALSO READ : धान खरीदी फर्जीवाड़ा : कंप्यूटर आपरेटर सहित चार गिरफ्तार
सुबह 10 बजे से आयोजित पहली पाली की परीक्षा में बड़ी संख्या में परीक्षार्थी उमड़े हैं. कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी होने के चलते परीक्षाओं का आयोजन कराया गया है, परीक्षा केंद्रों में छात्रों को मास्क लगाने की अनिवार्यता है, केंद्र में छात्रों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी कराया जाएगा. पहली पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे तक चलेगी, जिसके बाद दोपहर 3 बजे से दूसरी पाली की परीक्षा होगी, जो शाम 5 बजे तक चलेगी.
आयोग द्वारा इस भर्ती के माध्यम से विभिन्न विभागों के कुल 171 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी. प्री परीक्षा में दो कंपलसरी पेपर होंगे और दोनों की ही अवधि दो घंटे की होगी. ये प्रश्न-पत्र ऑब्जेक्टिव टाइप होगा जिसमें मल्टीपल च्वॉइस क्वैश्चंस आएंगे. एक सवाल के लिए चार विकल्प मिलेंगे और गलत अंक के लिए निगेटिव मार्किंग की जाएगी.