बिहार न्यूज़ धमाका /// सीवान में एक बेकाबू बस ने पांच लोगों को रौंद दिया है. इस भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घटना मैरवा थाना क्षेत्र के सीवान मैरवा मुख्य मार्ग के तीतिरा बंगरा गांव के समीप की है. बताया जा रहा है कि दो मोटरसाइकिल पर जा रहे पांच लोगों को सामने से आ रही तेज रफ्तार बस ने अनियंत्रित होकर कुचल दिया. इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
स्थानीय लोगों ने घायलों को आनन-फानन में सीवान सदर अस्पताल पहुंचाया जहां उनका इलाज किया जा रहा है. मृतकों की पहचान जीरादेई थाना क्षेत्र के भलुआ गांव निवासी भीम यादव और विशाल कुमार गोंड के रूप में हुई है. दुर्घटना के बाद आरोपी चालक बस लेकर फरार हो गया. सूचना मिलने पर मैरवा थाना अध्यक्ष दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए हैं.