
अवतार-2 द वे ऑफ़ वाटर,हॉलीवुड,न्यूज़ धमाका :- हॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर जेम्स कैमरून की फिल्म अवतार: द वे ऑफ वॉटर (अवतार 2) इन दिनों दुनिया भर के सिनेमाघरों में धूम मचा रही है. भारत में भी फिल्म की एडवांस टिकट बुक हो गई थीं, बीते शुक्रवार को कई शो हाउसफुल रहे. फिल्म के फर्स्ट डे का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी सामने आ गया है, जिसे देखकर आप भी दंग रह जाएंगे. कई बॉलीवुड फिल्मों को पछाड़ ‘अवतार 2’ ने पहले दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 38 करोड़ रुपये से भी अधिक की कमाई की. वीकेंड पर यानी शनिवार और रविवार को फिल्म की कमाई में और अधिक उछाल आने की उम्मीद जताई जा रही है.
भारतीय बॉक्स ऑफिस पर पहले ही शानदार शुरुआत कर चुकी ‘अवतार 2’ ने एवेंजर्स : इन्फिनिटी वॉर और स्पाइडर-मैन : नो वे होम के पहले दिन के कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अवतार 2 ने पहले दिन 38 से 40 करोड़ रुपये के बीच कलेक्शन किया. हालांकि फिल्म अभी भी देश की अब तक की सबसे बड़ी हॉलीवुड ओपनर ‘एवेंजर्स: एंडगेम’ से पहले दिन की कमाई के मामले में पीछे ही है. बता दें कि ‘एवेंजर्स : इन्फिनिटी वॉर’ ने पहले दिन 31 करोड़ रुपये और ‘स्पाइडर-मैन : नो वे होम’ ने 32 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
एवेंजर्स :- एंडगेम’ ने भारत में रिलीज के पहले दिन ही 53 करोड़ ओपनिंग के साथ इन सभी फिल्मों से आगे है. हालांकि दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में अभी भी ‘अवतार 1’ 2.9 बिलियन डॉलर के साथ नंबर-1 पर है. ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ भी दुनिया भर में फिल्मी लवर्स को काफी पसंद आ रही है. फिल्म की कहानी पेंडोरा नाम की एक जगह की है, जहां के स्थानीय लोग खुद को बचाने के लिए हमलावरों का सामना करते हैं. ‘अवतार 2’ के देखने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए ये एक अच्छी एंटरटेनर फिल्म साबित हो सकती है.