जम्मू-कश्मीर न्यूज़ धमाका /// सोपोर जिले के डांगीवाचा इलाके में पुलिस ने अल-बद्र के तीन सक्रिय आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। इस बात की जानकारी पुलिस सूत्रों ने दी है। पुलिस ने गिरफ्तार आतंकियों के पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। इससे पहले शुक्रवार को बांदीपोरा में आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की संयुक्त पार्टी पर ग्रेनेड से हमला किया था। इस हमले में एक पुलिस कर्मी की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए थे।
ALSO READ : नौकरी लगावाने के नाम पर ठगी, लाखों रूपये लेकर बाटे थे फर्जी नियुक्ति पत्र , 1 गिरफ्तार , दूसरा फरार
आठ फरवरी को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में भारतीय सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के प्रतिबंधित संगठन रेसिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) से जुड़े एक आतंकी को मार गिराया था। पुलिस ने बताया था कि सर्च और घेरा अभियान के दौरान पुलवामा के अवंतीपोरा इलाके के नंबल में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी।