कोंडागांव न्यूज़ धमाका /// केशकाल घाट के तीसरे मोड़ में देर रात ट्रेलर पलटा गया है। ट्रेलर के पलटने से घाट में घण्टो से जाम लगा हुआ है। घाट में जर्जर सड़क के कारण आए दिन सड़क दुर्घनाएं हो रही है। लेकिन इस पर प्रसाशन कोई भी एक्सन नहीं ले रही है। एक सप्ताह में तीन बार केशकाल घाट में गाड़ी पलटी है। सूचना के बाद मौके पर केशकाल पुलिस की टीम पहुंची है।
ALSO READ : जम्मू-कश्मीर: अल-बद्र के तीन आतंकवादी गिरफ्तार, भारी मात्रा में गोला-बारूद जब्त
ट्रेलर पलटने से घाट पर लम्बे जाम के चलते दोनों ओर सैकड़ों वाहन फंसे हुए हैं। जिसमे ट्रक, यात्री बस समेत अन्य कई वाहन फंसे हुए हैं। जाम के चलते बसों में यात्रा करने वाले सवारियों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्योकि केशकाल घाट में न तो पानी, बिजली, शौचालय समेत किसी भी प्रकार की कोई भी सुविधा नहीं है। जिसके चलते विशेष तौर पर महिलाओं को अत्याधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मौके पर पुलिस की टीम मामले की जांच कर किसी भी तरह ट्रेलर को हटाने की कोशिश कर रही है।