रायपुर न्यूज़ धमाका /// शहर के प्रॉपर्टी डीलर अभिषेक राय ने बीते दिनों अपनी प्रेमिका से शादी को लेकर हुए विवाद के बाद खुद को आग के हवाले कर लिया था। घटना के बाद अभिषेक ने झूठा बयान देकर दोस्त तूफान वर्मा को जेल भी भिजवाया था। जांच के बाद सामने आया था कि मामला प्यार-मोहब्बत और फिर झगड़े का था।
मगर प्रॉपर्टी डीलर ने अपने ही एक दोस्त को इस मामले में फंसा दिया, क्योंकि दोनों के बीच रुपयों के लेन-देन को लेकर झगड़ा चल रहा था। प्रेमिका को डराने की नीयत से खुद को आग के हवाले करने का खेल खेलना आखिरकार उसे महंगा पड़ा और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।