
संवाददाता:- सागर बत्रा रायपुर
रायपुर, न्यूज़ धमाका:- महिला चेम्बर ने महिलाओ की बढ़ती उम्र और स्किन से सम्बंधित समस्याओ एवं रूप को नया आकार देने के संबंध में डॉ.सुनील कालड़ा प्लास्टिक एवं कास्मेटिक सर्जन के सहयोग से दिन गुरूवार दिनांक 19 मई 2022 को शाम 5.30 बजे से 7.30 बजे तक चै.देवीलाल व्यापार-उद्योग भवन बाम्बे मार्केट रायपुर में कार्यशाला का आयोजन किया है उक्त कार्यशाला में उम्र बढ़ने का असर हमारी त्वचा कैसे पड़ता है और हम इस प्रक्रिया को कैसे रोक सकते हैं और आप अपनी मेकअप टेक्निक पर ध्यान कैसे दे ताकि बढ़ती उम्र में भी सुंदर दिख सकती हैं। इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी जायेगी।