
संवाददाता :- सागर बत्रा रायपुर
रायपुर,न्यूज धमाका:- तिल्दा नेवरा सर्व सोनी समाज के प्रणेता भगवान अजमीढ़ देव जी की जंयती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि छग पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी विशिष्ट अतिथि कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा राज्यसभा के पूर्व सांसद छाया वर्मा पूर्व विधायक जनकराम वर्मा प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री राम गिडलानी, जिला पंचायत कृषि सभापति राजू शर्मा ,प्रदेश कांग्रेस महामंत्री सीमा वर्मा शहर अध्यक्ष देवादास टंडन बलौदाबाजार युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष गजानंद साहू पूर्व अध्यक्ष ओम ठाकुर व जिला सचिव झन्ना वर्मा थे सभी अतिथियों का गाजे बाजे के साथ आतिशबाजी कर फूल माला से स्वागत किया गया,
अतिथियों द्वारा सोनी समाज के प्रणेता भगवान श्री अजमीढ़ देव जी की दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
शैलेश नितिन त्रिवेदी ने स्वर्णकार समाज की प्रशंसा करते हुए कहा कि सोनी समाज सभी को सजाने का काम करता है सोना जैसे महंगी धातु से निर्मित आभूषण पुरुष एवं महिलाओं को बहुत प्रिय होता है सोनी समाज के व्यवसाय को ध्यान में रखते हुए शासन ने भी महिलाओं को सोने के जेवर रखने की छूट दे रखी है।
सुरेंद्र शर्मा जी ने कहा कि सोनी समाज बहुत ही सम्मानीय समाज है जो सोने के आभूषण बनाने का कार्य करता है कोई भी समाज छोटा या बड़ा नहीं होता है समाज समाज होता है पूर्व विधायक राम वर्मा ने कहा कि सोनी समाज शिक्षित और मेहनत करने वाला समाज है,
सीमा वर्मा ने कहा कि सोनी समाज नहीं होता तो महिलाओं को सोने से इतना लगाव नहीं होता क्योंकि सोने से बने हुए आभूषण सभी महिलाओं को बहुत पसंद है राजू शर्मा ने कहा कि सोनी समाज एक ऐसा समाज है जिनकी संख्या भले कम हो लेकिन यह समाज बहुत महत्वपूर्ण है,
और इस समाज को आगे बढ़ाने का कार्य हम सब को करना चाहिए सर्व सोनी समाज के प्रतिनिधियों ने सभी अतिथियों से सर्व सोनी समाज के द्वारा मांग की गई जमीन को दिलाकर भवन निर्माण में सहयोग करने की अपील की जिस पर सभी अतिथियों ने सहमति जताते हुए अतिशीघ्र भवन निर्माण कराने का आश्वासन दिया।कार्यक्रम का संचालन सर्व सोनी समाज के अध्यक्ष सुनील सोनी तथा आभार प्रदर्शन दिनेश सोनी ने किया।
कार्यक्रम में सर्व सोनी समाज के संरक्षकगण भूषण लाल सोनी, दुर्योधन प्रसाद सोनी,व्यास नारायण सोनी,बनवारी लाल सोनी,छीतरमल सोनी,घनश्याम सोनी,उपाध्यक्ष राजकुमार सोनी,सचिव विनोद सोनी, सह सचिव डॉ सुनील सोनी के साथ पूर्व पार्षद उमादेवी सोनी पुष्पा सोनी प्रिया सोनी सुलोचना सोनी ममता सोनी सविता सोनी आशा सोनी मितू सोनी,गायत्री सोनी, पिंकी सोनी,रजनी सोनी,सुधा सोनी,सोनिया सोनी, वर्षा सोनी एल्डरमैन संजय दुबे व स्वेजा परवीन,जिला सचिवअजितेश शर्मा, विश्राम चक्रधारी,मण्डी अध्यक्ष प्रतिनिधि पुनाराम वर्मा,डीगेस्वर वर्मा, गजानंद वर्मा,सौरभ सिरमौर,अमित वर्मा,अमजद खान,रामगोपाल सोनी, सृजन सोनी, डॉ राजकुमार सोनी, गोपाल सोनी मनीष सोनी,सागरमल सोनी,रूखमलाल सोनी, श्याम लाल सोनी सनत कुमार सोनी, कृष्ण कुमार सोनी,चतरूराम सोनी, निर्मल सोनी,गौतम सोनी,अजय सोनी, विजय कुमार सोनी संदीप पाण्डेय, सुरेन्द्र ठाकुर सहित अनेक स्वजातीय बंधु उपस्थित थे।