
भिलाई,न्यूज़ धमाका :- सेल के प्रबंधन प्रशिक्षण संस्थान (एमटीआई) में चेयरमैन ट्राफी फार यंग मैनेजर्स ((सीटीवाईएम) 2021-22 का सेल स्तरीय आयोजन किया गया। प्रबंधन प्रशिक्षण संस्थान (एमटीआई) में सेल के एकीकृत इस्पात संयंत्रों एवं सेल की अन्य सर्विसेस यूनिटो का प्रतिनिधित्व करने वाली विभिन्ना इकाइयों के फाइनलिस्ट टीमों द्वारा तकनीकी पेपर प्रस्तुत किए गए।
जिसमें भिलाई इस्पात संयंत्र का प्रतिनिधित्व करने वाली टीम ने खिताब अपने नाम कर भिलाई का नाम रौशन किया। इस टीम में एपी पंसारी एजीएम (वित्त), एमडी नौशाद आलम एजीएम (सतर्कता) और मनोज कुमार श्रीवास्तव एजीएम (प्रोजेक्ट्स) हैं। लगातार दूसरे वर्ष भिलाई की टीम ने जीत हासिल की। उल्लेखनीय है कि इस प्रतियोगिता में सेल में 45 वर्ष की आयु तक के सभी कार्यपालक भाग लेने के पात्र होते हैं।
प्रतियोगिता का उद्देश्य युवा प्रबंधकों में रीडिंग व प्रबंधन अवधारणाओं द्वारा उनके आत्म.विकास को प्रोत्साहित करना है। सेल स्तर पर विजेता टीम के प्रत्येक सदस्य को 25,000 रुपये नकद पुरस्कार के साथ एक विदेशी इस्पात संयंत्र का तीन दिवसीय दौरा करने का अवसर प्राप्त होता है।
बीएसपी की टीमों ने अब तक आठ बार इस प्रतिष्ठित ट्राफी को जीतने में सफल रही है। इसके अतिरिक्त बीएसपी की टीमें पांच बार उपविजेता का खिताब भी प्राप्त कर चुकी हैं। इस प्रकार 18 प्रतियोगिताओं में से, बीएसपी की टीमों ने कुल 13 बार शीर्ष दो स्थानों पर अपना कब्जा जमाया है।
बीएसपी की पारी 157 रन पर सिमटी
दुर्ग (नप्र)। अंडर-23 क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन भिलाई ने कुल 374 रन स्कोर बनाया। जबकि जवाब में राजनांदगांव की पीरी लड़खड़ाई और करीब पौने दो सौ रन में आठ खिलाड़ी ढेर हो गए। तो वहीं अन्य मुकाबले में दुर्ग के 427 रन के बड़े स्कोर पर बीएसपी की पारी लड़खड़ा गई और टीम 157 रन पर ढेर हो गई। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ (सीएससीएस) द्वारा अंडर-23 अंतर जिला इलीट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।