
भिलाई,न्यूज़ धमाका :- बीएसपी प्लांट के कर्मियों की सहकारी संस्था बीएसपी एम्पलाइज को-आपरेटिव एंड वेलफेयर सोसाइटी लिमिटेड सेक्टर-4 ने सेवानिवृत्त अपने सदस्य कर्मियों को विदाई दी। माह अप्रैल-मई-2022 में संयंत्र से कुल 57 ऐसे कर्मी रिटायर हुए जो इस सोसाइटी के सदस्य थे।
सोसाइटी में हुए एक कार्यक्रम में इन कर्मियों को सम्मान पत्र, मिठाई, श्रीफल, उपहार व अंतिम भुगतान का चेक प्रदान किया गया। यह सभी कर्मी 1984 से 1996 के दौरान भिलाई स्टील प्लांट की सेवा से संबद्ध हुए थे। समारोह में रिटायर सदस्यों की दीर्घसेवा का सम्मान करते हुए अध्यक्ष अशोक परगनिहा ने कहा कि सभी वरिष्ठ सदस्य अपने-अपने क्षेत्र में वृहद अनुभव रखते हैं और अब मार्गदर्शक की भूमिका में हैं।
सेवानिवृत्त कर्मियों में पिंटु कुमार नंदी, अमृतलाल साहू, रामाधीन साहू, हेमंत कुमार, टी. सुरुलीवे, भास्कर सेन, सरवन, नंदिनी शैलजा, राजेश कुमार, अमर सिंह ठाकुर, राम विशाल साहू, आसकरण लाल, मल्लेशु, के. राजशेखर, शिव कुमार, आरपी दयाल, पीआर मोहंती, संतोष कुमार, जोसेफ पैट्रिक, विष्णु प्रसाद साहू और महावीर साहू, इमामुद्दीन, सुरेंद्र प्रसाद, मन्नाूलाल टंडन, सुरेंद्र कुमार, स्टोर्स से राजकुमार साहू, मुक्तानंद वर्मा,
सेवकराम साहू, रविशंकर रे, उमेश कुमार पटेल, रामदयाल, कमलकांत, अजीतराम साहू, संतोष कुमार, दिनेश कुमार, जीपी ओझा, आरपी मलिक, गोपाल राम, शिव प्रकाश, देवेंद्र दास, शरद कुमार, रामसेवक कुम्हार, आरके चंद्राकर, राम विनय तिवारी, नरेश चौधरी, दयावती, लक्ष्मण सिंह रावटे, अब्दुल कुद्दुस, सुमंत मुखर्जी,सुखचरण लाल,गोविंद शर्मा, नरेंद्र कुमार, मिलनराम साहू, पुर्णेंदु कुमार, रामलखन शंकर, विद्यासागर तंबोली, गोपाल प्रसाद साहू शामिल हैं।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष अशोक राठौर, असमा परवीन, संचालक मंडल सदस्यगण पूरनलाल देवांगन, विपिन बंछोर, जानकी राव, सतानंद चंद्राकर, शशिभूषण, पुरुषोत्तम सिंह कंवर,नितिशा साहू और वेदप्रकाश सूर्यवंशी और सहित स्टाफ व अन्य लोग उपस्थित थे।