
सिवनी,न्यूज़ धमाका :-थाईलैण्ड के पटाया में 24 से 27 मार्च तक खेली गई एशियन चैम्पियनशिप के कैनो स्प्रींट सीनियर महिला सी -4 200 मीटर वाटर स्पोर्ट्स में सिवनी की बेटी नमिता चंदेल ने 4 सदस्यीय टीम के साथ कांस्य पदक जीता है। प्रतियोगिता में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते अलग-अलग स्पर्धाओं में कई पदक जीते हैं। वाटर स्पोर्ट में 5 कांस्य व एक सिल्वर पदक खिलाड़ियों ने जीता हैं।
सिवनी के छपारा निवासी नमिता की जीत से जिले वासियों में खुशी का माहौल है। कांस्य पदक जीतने के बाद नमिता ने माता-पिता व परिवार के सदस्यों से चर्चा करते हुए कहा कि लगातार मेहनत करने से सफलता जरूर मिलती हैं। पिता उमेश चंदेल ने नईदुनिया से चर्चा करते हुए बताया कि नमिता का कहना है कि आज कांस्य पदक जीता है। वह मेहनत जारी रखेगी और अगली बार स्वर्ण पदक जीत कर लाएगी, इस बात का उसे भरोसा हैं।
गौरतलब है कि भारतीय टीम में मध्य प्रदेश के 9 खिलाड़ी शामिल हैं। महिलाओं की सी-4 200 मीटर रेस में भारतीय टीम ने कांस्य पदक पर कब्जा जमाने वाली टीम में नमिता चंदेल के अलावा कावेरी ढीमर, शिवानी वर्मा तथा अंजली वशिष्ट शामिल थी। इस टीम में मध्य प्रदेश राज्य वाटर स्पोर्ट्स अकादमी की तीन खिलाड़ी कावेरी ढ़ीमर, शिवानी वर्मा, नमिता चंदेल शामिल रहे।