सागर न्यूज़ धमाका – मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। तेज रफ्तार वाहनों के अनियंत्रित होने से आये दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। सड़क हादसे में असमय लोगों की मौतें भी हो रही है। ताजा मामला सागर जिले का है जहां बस और ट्रक में सीधी भिड़ंत में 2 लोगों की मौत हो गई और 12 यात्री घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों को उपचारार्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार हादसा देर रात भोपाल रोड राहतगढ़ के पास का है, जहां इंदौर से जबलपुर जा रही बस और ट्रक की सीधी भिड़ंत हो गई। इस भिड़ंत में दो यात्री की मौके पर ही मौत हो गई और 12 यात्री घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई है। हादसे में शाहपुर निवासी लक्ष्मण पटेल और दमोह निवासी राहुल राय की मौत हुई है।