जम्मू कश्मीर न्यूज़ धमाका /// घाटी में एक बार फिर आंतकी हमले को अंजाम दिया गया। एक तरफ जहां अवंतीपोरा में सुरक्षा बलों को एक बड़ी कामयाबी मिली तो वहीं दूसरी तरफ गांदरबल में आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड फेंक दिया।
स्थानीय पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि सोमवार को जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा जिले के नंबाल इलाके में जारी मुठभेड़ में एक आतंकवादी को मार गिराया। अभी तक मारे गए आतंकवादी की पहचान नहीं हो सकी है। इस ऑपरेशन को अवंतीपोरा पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया था।
अवंतीपोरा पुलिस को नंबाल इलाके में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। जिसके आधार पर इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान आतंकवादियों भी फायरिंग कर दी।
वहीं दूसरी तरफ कश्मीर में आतंकी लगातार सुरक्षाबलों और नागरिकों को निशाना बना रहे हैं। गांदरबल में सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर ग्रेनेड हमला किया गया। हालांकि, इस हमले में कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ है। अभी भी इलाके में आंतकवादियों के लिए खोजी अभियान जारी है।