
झाबुआ,न्यूज़ धमाका:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात में गर्मी के समय में जल संरक्षण के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में बताते हुए हलमा परंपरा की तारीफ की। प्रधानमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश की भील जनजाति ने अपनी एक ऐतिहासिक परंपरा ‘हलमा’ को जल संरक्षण के लिए इस्तेमाल किया। इस परंपरा के अंतर्गत इस जनजाति के लोग पानी से जुड़ी समस्याओं का उपाय ढूंढने के लिए एक जगह पर एकत्रित होते हैं। हलमा परंपरा से मिले सुझावों की वजह से इस क्षेत्र में पानी का संकट कम हुआ है और भू-जल स्तर भी बढ़ रहा है।