
ब्रेकिंग
संवाददाता :- सागर बत्रा रायपुर
दतिया,न्यूज़ धमाका :- बैंड बाजों व डीजे की धुन पर नाचते गाते निकले सिंधी समाज के लोग। जगह जगह हुआ जूलूस का स्वागत। गाड़ी खाना ज्योति मंदिर से शुरू हुआ जुलूस। जो शहर के मुख्य मार्गों से होता हुआ करन सागर तालाब पहुंचेगा।
जहां सिंधी समाज के संत दिव्य ज्योति को तालाब में कराएंगे स्नान। इसके बाद पुनः मंदिर लाई जाएगी दिव्य ज्योति। जुलूस में हजारों की संख्या में सिंधी समाज के लोग व संत मौजूद रहे।