संवाददाता :- सागर पत्र रायपुर
रायपुर,न्यूज धमाका :- समस्त रायपुर वासियों से सविनय निवेदन है कि शिव आराधना के महापर्व सावन के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हम प्रदेश की खुशहाली और सौभाग्य की कामना हेतु अंनत फलदायी कांवर यात्रा धूमधाम से आयोजित करने जा रहे है,
मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी की मौजूदगी में ये यात्रा 5 अगस्त दिन शुक्रवार को गुढ़ियारी स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर से महादेवघाट के लिए प्रातः 9 बजे प्रस्थान करेगी,!
इस अवसर पर कांवरियों के लिए समुचित कांवर और जल कलश उपलब्ध रहेगा,,, यात्रा के बाद महादेव घाट में भक्तों के लिए प्रसादी वितरण और भोग भंडारे की व्यवस्था रहेगी,अतः आप सभी श्रद्धालु जनों से करबद्ध निवेदन है कि महादेव की आराधना के इस पावन अवसर पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुच कांवर यात्रा में सहभागी बने ।