
मुरैना न्यूज़ धमाका /// देवपुरी मंदिर पर प्रसाद लेते समय बारातियों का किसी बात को लेकर दुकानदारों से विवाद हो गया. इतने में ही दुकानदारों ने लाठी, हॉकी और डंडों से बारातियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा है. बस का कांच फोड़ दिया. इस हमले में कई लोग घायल हुए हैं

सराय छोला थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे क्रमांक 3 में बस और बारातियों पर हुए हमले की कोई शिकायत थाने नहीं पहुंची है, लेकिन इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने बस पर हमला करने पांच नामजद आरोपियों को चिन्हित कर लिए हैं, जिन पर एफआईआर दर्ज करने की तैयारी कर रही है
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बलगढ़ क्षेत्र से एक बारात बुधवार की शाम आगरा जा रही थी. इस दौरान बस को नेशनल हाईवे पर बाबा देवपुरी मंदिर पर प्रसाद चढ़ाने के लिए रोका गया. कुछ बाराती और स्थानीय दुकानदारों का प्रसाद को लेकर विवाद हो गया. यह विवाद इतना बढ़ा कि आसपास के दुकानदारों और उनके समर्थकों ने मिलकर बाराती और बस पर हमला कर दिया. कई लोगों ने बसों पर पथराव शुरू कर दिया. जिससे कुछ के घायल होने की सूचना है.विवाद के बाद ड्राइवर बस को भगाकर आगरा की ओर ले गया. इस कारण सरायछौला थाने में अब तक पीड़िताें की ओर से कोई शिकायत नहीं आई है. लेकिन रात में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया. जिसमें बस पर लाठी-डंडों से हमला हो रहा है. बस में बैठे सवारी बचने के लिए बस में छिप रहे हैं इस मामले में पांच नामजद अब तक चिन्हित कर लिए गए हैं. बाकी की पहचान कर रहे हैं. बस ड्राइवर से बात हो गई है. वह आगरा से लौटकर इसकी शिकायत दर्ज कराएगा