
रायपुर सोना और चांदी हुआ सस्ता -अंतरराष्ट्रीय बाजार के प्रभाव से सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त गिरावट आई है। बीते चार दिनों में सोना 1,500 रुपये सस्ता हुआ है और चांदी की कीमतों में 3,600 रुपये की गिरावट आ गई है। सराफा विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में इनकी कीमतों में और गिरावट आ सकता है। मंगलवार देर रात रायपुर सराफा बाजार में सोना प्रति 10 ग्राम (स्टैंडर्ड) 49,300 रुपये और चांदी प्रति किलो 64,500 रुपये रही।
दोनों कीमती धातुओं में चार दिनों में जबरदस्त गिरावट आई है। चार दिन पहले सोना 50,800 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर था। सराफा संस्थानों में इन दिनों गहनों की लाइटवेट रेंज के साथ ही पारंपरिक व नए फैशनेबल गहने उपलब्ध है। इन्हें उपभोक्ता काफी पसंद भी कर रहे हैं। रायपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष हरख मालू ने बताया कि यह गिरावट अंतरराष्ट्रीय बाजार के प्रभाव से ही हैं।
धनतेरस के दूसरे दिन के स्तर पर पहुंचा दाम
सोने-चांदी की यह कीमत धनतेरस के दूसरे दिन थी और अब इसके दाम धनतेरस के दूसरे दिन के स्तर पर पहुंच गए हैं। विशेषज्ञों का भी कहना है कि अभी अंतरराष्ट्रीय बाजार की स्थिति को देखते हुए कीमतों में गिरावट के ही संकेत हैं।
इस साल त्योहारी दिनों में कीमतें अधिक होने के बाद भी सोने-चांदी की बिक्री जबरदस्त रही और पिछले साल की तुलना में काफी ज्यादा कारोबार रहा। संस्थानों में बढ़ी पूछपरख, कीमत थोड़ी घटते ही सराफा संस्थानों में पूछपरख फिर से बढ़ गई है और लोग बुकिंग कराने के साथ ही खरीदारी भी कर रहे हैं।