
संवाददाता :- सागर बत्रा रायपुर
रायपुर,न्यूज धमाका:- छत्तीसगढ़ मानव अधिकार जेजेएफ कानूनी संस्था का मुख्यत: निर्माण तीन वर्ग सम्मानीय अधिवक्ता,पत्रकार और समाज सेवक से मिलकर हुआ है।जिसमें अधिवक्ताओं एवं पूर्व जजों का इस संस्था में विशेष मार्गदर्शन हमेशा रहा है,जो हमारे कार्यकर्ता को विधिक जानकारी नि:शुल्क उपलब्ध कराते हैं।

(1)प्रदीप कुमार सिंह(पूर्व जज)
(2)गणेश वर्मन (जिला एवं सत्र न्यायाधीश)
(3) एन0डी0एक्का (पूर्व जिला एवं सत्र न्यायाधीश बिलासपुर)
(4)नसीमुद्दीन अंसारी(हाई कोर्ट एडवोकेट)
(5)विख्यात अरोरा(सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट)
(6)आर 0वी0राजवाड़े(नोटरी अधिकारी)
(7)सरीना खान(हाई कोर्ट एडवोकेट)
(8)रोहित सर(हाई कोर्ट एडवोकेट)
(9)बसंत कैवर्त्य (हाई कोर्ट एडवोकेट)

इन सम्मानित अधिकारियों ने विधि के क्षेत्र में बहुत ही सक्रियता एवं निष्पक्ष कार्य किए जिससे प्रभावित होकर संस्था छत्तीसगढ़ मानव अधिकार जेजेएफ ने अपना कार्यक्रम 10 दिसंबर विश्व मानव अधिकार दिवस में कुछ जजों व अधिवक्ताओं का सम्मानित किया एवं जो अधिवक्ता एवं जज कार्यक्रम में किसी कारणवश उपस्थित नहीं हो पाए उनको हाई कोर्ट बिलासपुर चेंबर नंबर 37 में आज दिनांक 15 दिसंबर को सम्मानित किया गया।