भोपाल न्यूज़ धमाका // राजधानी भोपाल से बड़ी खबर आई है। बीजेपी नेत्री के गौशाला में सैकड़ों गायों की लाशें मिली है। गौशाला बीजेपी नेत्री निर्मला देवी शांडिल्य का बताया जा रहा है। पूरा मामला राजधानी भोपाल के बैरसिया स्थित गौ सेवा भारती गौ शाला का है। गौशाला के अंदर कई कुओं में गाय की लाशें भरी हुई है। गायों की लाशों का वीडियो भी सामने आया है। वाीडियो में गौशाला में कुओं में गायों की लाशें भरी हुई है। वहीं हर तरफ गायों की हड्डियां फेंकी हुई दिख रही है। जिधर नजर दौड़ाओ बस गौशाला में गायों के कंकाल भी पड़े हुए हैं।
घटना की जानकारी होने के बाद काफी संख्या में हिंदूवादी संगठन मौके पर पहुंच गऐए हैं। हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता आरोपी पर कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं सूचना मिलने पर भोपाल कलेक्टर अवनीश लवानिया भी गौशाला पहुंच गए गए हैं। वहीं प्रशासन-पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गई है।
कलेक्टर ने मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं। वहीं निर्मला देवी से गौशाला संचालन का अधिकार तुरंत प्रभाव से छीन लिया गया है।
हर महीने बड़ी संख्या में गायों की मौत होने की बात सामने आई है। इसके अलावे शवों के निष्पादन में भी बड़ी लापरवाही सामने आई है। वैज्ञानिक तरीके से निष्पादन के बजाय खुले में गायों के शव फेंक दिए जाते थे ।
सोशल मीडिया पर वाइरल यह विडीओ भोपाल के बैरसिया में एक भाजपा नेत्री द्वारा संचालित गौशाला का बताया जा रहा है।
जिसमें सेकडो गायों की मौत , कुएँ में सेकडो मृत गाये बतायी जा रही है…
इस पूरे मामले की निष्पक्ष जाँच हो , सच्चाई सामने आये , दोषियों पर कड़ी कार्यवाही हो।
इधर गौशाला का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद कांग्रेस से सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने वायरल वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि- सोशल मीडिया पर वाइरल यह विडीओ भोपाल के बैरसिया में एक भाजपा नेत्री द्वारा संचालित गौशाला का बताया जा रहा है। जिसमें सेकडो गायों की मौत , कुएँ में सेकडो मृत गाये बतायी जा रही है… इस पूरे मामले की निष्पक्ष जाँच हो , सच्चाई सामने आये , दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो।