उमरिया भिंड न्यूज़ धमाका // जिले इस बड़ी खबर सामने आई है. जिला जेल में फिर एक कैदी ने जहर खा लिया. इससे पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया. पुलिस ने आनन-फानन में कैदी को अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है
जेल में दो महीने के अंदर यह दूसरी घटना है. इस बार एक विचाराधीन कैदी के जहर खाने से जेल प्रबंधन में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस ने उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, डॉक्टर उसका उपचार कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि उसे 376 के केस में जेल में रखा गया है.
इधर, जेल प्रबंधन और स्थानीय पुलिस चौकी प्रभारी ने अजीब बयान दिया है. उनका कहना है कि कफ सिरप पीने से उसकी तबीयत बिगड़ी है. अब सवाल यह खड़ा हो रहा है कि कफ सिरप कैसे घातक बना. कफ सिरफ पीने से कैसे तबीयत बिगड़ सकती है. बता दें कि इससे पहले भी यहां एक कैदी ने जहर खाया था.
किसान की गोली मारकर हत्या
उधर, भिंड जिले में एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. किसान कप्तान सिंह यादव खेत में सो रहा था, तभी अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर उसे मौते के घाट उतार दिया. घटना जारी थाना इलाके के गुरियायची गांव की है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही उसका खुलासा हो जाएगा.