बिलासपुर न्यूज़ धमाका // बिलासपुर में छड़ सीमेंट का कारोबार करने वाला युवक शनिवार दोपहर बैंक जाने निकला था। इसके बाद से वह गायब है। इस दौरान उसने अपने फूड इंस्पेक्टर पिता को बोला कि वह सल्फास खा लिया है। पता लगाने पर युवक को लोकेशन रतनपुर में मिला, तब पूरी रात उसकी तलाश कर परिजन परेशान होते रहे। मगर 23 घंटे बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला है। मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, तिफरा के महाराणा प्रताप नगर स्थित श्रीराम पार्क निवासी भिन्नु लाल स्वर्णकार (56 साल) फूड इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं। उनका बेटा मुकेश कुमार स्वर्णकार (23 साल) छड़ सीमेंट का व्यवसाय करता है। वह BBA की पढ़ाई किया है। शनिवार दोपहर करीब 3 बजे अपने स्कूटी क्रमांक CGIOAL1338 से बैंक जाने के लिए घर से निकला था। शाम करीब 4.15 बजे उसका मोबाइल बंद मिला और वह घर नहीं आया था। तब परेशान परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। करीब 5 बजे मुकेश ने अपने पिता को फोन किया और बताया कि वह रतनपुर में है और सल्फास खा लिया है। इस पर उसकी तलाश करते हुए परेशान परिजन रतनपुर पहुंचे। परिजन ने इस घटना की सूचना रतनपुर थाने में दी। तब पुलिस पूरी रात उसकी तलाश में जुटी रही। लेकिन,
रनतपुर के पाठ बाबा पहाड़ी के नीचे मिली स्कूटी
मुकेश की स्कूटी में GPS लगा है। इस दौरान करीब 3 बजे उसके पिता से उसकी बात हुई, तब वह तिफरा के एसबीआई बैंक में था। इसके बाद उसका फोन बंद मिला। रतनपुर पहुंचने पर पाठ बाबा की पहाड़ी के नीचे उसकी स्कूटी खड़ी थी। लेकिन, मुकेश नहीं मिला।
कोनी तरफ जाते दिखा युवक
मुकेश का मोबाइल बंद मिलने पर उसके पिता ने GPS से उसका लोकेशन देखा, तब वह कोनी तरफ जाते दिखा। करीब 5.15 बजे उसने किसी दूसरे के फोन से पिता को कॉल किया। उसकी बातों को सुनकर घबराए परिजन भागते हुए रतनपुर पहुंचे।
युवकों ने बताया कि सो रहा था युवक, फिर उठकर भाग गया
उसकी स्कूटी देखकर परिजन पहाड़ी के ऊपर चढ़े तब, वहां कुछ अन्य युवक बैठे थे। उन्होंने बताया कि एक लड़का यहां लेटा हुआ था, जो उन्हें आते देखकर नीचे की तरफ भाग गया है। मुकेश के नहीं मिलने पर परेशान परिजन ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी।
डॉग स्क्वायड लेकर पहुंची पुलिस की टीम
युवक के गायब होने और सल्फास खाने की खबर मिलते ही TI हरविंदर सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। रात में युवक की तलाश करने के लिए सर्च डॉग भी बुलाया गया। पूरी रात पुलिस की टीम और परिजन मुकेश की तलाश करते रहे। लेकिन, उसका कोई सुराग नहीं मिल सका।
आदतन नशेड़ी है और मानसिक तनाव में रहता है मुकेश
पुलिस की पूछताछ में मुकेश के पिता ने पुलिस को बताया कि वह आदतन नशेड़ी है। उसका रायपुर में इलाज भी चल रहा है। इसके चलते वह मानसिक तनाव में रहता है। माना जा रहा है कि इसी तनाव के चलते वह घर से गायब हो गया है।
घर का इकलौता बेटा है मुकेश, साल भर पहले हुई थी शादी
फूड इंस्पेक्टर भिन्नु लाल ने पुलिस को बताया कि मुकेश उनका इकलौता बेटा है। गलत संगति में पड़कर वह नशे का आदी हो गया। उसके व्यवहार में सुधार होने की उम्मीद से उन्होंने साल भर पहले उसकी शादी कराई थी। इसके साथ ही नशे की आदत छुड़ाने के लिए उपचार भी करा रहे थे।