इंदौर,न्यूज़ धमाका :- पूर्व प्रेमी की प्रताड़ना से परेशान होकर टीवी सीरियल में काम करने वाली एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने शनिवार रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।स्वजन उसे निजी अस्पताल ले गए जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।वैशाली पिछले तीन-चार महीनों से स्वजन के पास इंदौर में ही रह रही थी।इससे पहले वह तक वह मुंबई काम के सिलसिले में आती-जाती रहती थी।
तेजाजी नगर थाना पुलिस के मुताबिक वैशाली ठक्कर उम्र 29 साल ने शनिवार रात 12.30 बजे अपने सांई बाग कालोनी खंडवा रोड स्थित घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।छोटे भाई नीरज ने वैशाली का शव देखा तो स्वजन को सूचना दी।
मौके से पुलिस को पांच पन्नाें का सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने शारीरिक और भावनात्मक शोषण की बात लिखी है।वैशाली ने ये रिश्ता क्या कहलाता है टीवी सीरियल से एक्टिंग करियर शुरू किया था।इसके बाद कई टीवी सीरियल और शो में काम किया।आखिरी बार वह रक्षाबंधन वेब सीरीज में नजर आई थी।घटना के बाद से पूर्व प्रेमी परिवार सहित फरार है।उसकी तलाश में पुलिस की टीम जुटी है।