
संवाददाता :- सागर बत्रा रायपुर
रायपुर,न्यूज धमाका:-विनम्र स्वभाव और कांग्रेस की विचारधारा से प्रेरित होकर छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय रहें कद्दावर आदिवासी नेता मनोज मंडावी के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक जताते हुये विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की और वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ उनकी दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की विकास उपाध्याय ने मनोज मंडावी को याद करते हुये बताया कि सदैव आदिवासियो के हितो के लिए आवाज़ उठाने वाले तीन बार विधानसभा के निर्वाचित सदस्य, प्रदेश के गृहमंत्री और वर्तमान मे विधानसभा के उपाध्यक्ष के पद पर रहकर उन्होंने प्रदेश की बहुत सेवा की है।
मनोज मंडावी विधानसभा मे आदिवासी समाज की समस्याओ के निवारण और हक़ के लिए हमेशा से ही आवाज़ बुलंद करते आये है उन्होंने आदिवासी समाज की प्रगति और उत्थान के लिए अनेको कार्य किये है वे एक मज़बूत और बड़े आदिवासी नेता थे उनका अचानक इस तरह से जाना आदिवासी समाज और हमारे लिए एक अपूरणीय क्षति है।
आदिवासी उत्थान के लिए उनके द्वारा किये गए कार्य एवं दिशानिर्देश और प्रदेश की उन्नति में उनका योगदान काँग्रेस पार्टी हमेशा याद रखेगा ईश्वर उनके परिजनों को इस दुःख की घड़ी को सहने में शक्ति प्रदान करे।