संवाददाता :- सागर बत्रा रायपुर
रायपुर,न्यूज धमाका :- छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी,महामंत्री अजय भसीन,कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव,राम मंधान,ने बताया कि छत्तीसगढ़ चेंबर के 63वें वार्षिक सम्मेलन में मुख्यमंत्री जी द्वारा व्यापार एवं उद्योग जगत के लिए की गई घोषणाओं के लिए चेंबर प्रदेश अध्यक्ष अमर परवानी ने धन्यवाद ज्ञापित किया है।
परवानी ने कहा कि ये पहली बार है कि एक मंच पर मुख्यमंत्री ने एक साथ इतनी सौगातें दी हैं इसके लिए छत्तीसगढ़ का पूरा व्यापारी समाज मुख्यमंत्री का आभारी है
चेंबर की मांग के अनुसार मुख्यमंत्री जी ने पूरे प्रदेश के बाजारों को स्मार्ट बाजार के रूप में विकसित करने की घोषणा की है इस परिपेक्ष्य में चेंबर में पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण मीटिंग आज दिनांक 12 जनवरी 2023 को चेम्बर भवन में आयोजित हुई जिसमें तय किया गया।
कि पूरे प्रदेश के बाजारों का चेंबर प्रदेश उपाध्यक्ष,मंत्री एवं स्थानीय इकाईयों द्वारा सर्वे कर यातायात व्यवस्था आवश्यक स्थानों पर ट्रैफिक सिग्नल पार्किंग व्यवस्था,आवश्यक पुलिस सुरक्षा एवं सीसीटीवी कैमरे,पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था,सफाई व्यवस्था एवं बाजारों में शौचालय की व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं के लिए एक प्रपत्र तैयार कर जिला कलेक्टर एवं चेंबर मुख्यालय को देगी इस प्रपत्र के अनुसार शासन एवं चेंबर के समन्वय में बाजारों को स्मार्ट बाजार बनाने का काम किया जाएगा।