
रायपुर,न्यूज़ धमाका :-छत्तीसगढ़ में शुरू किए गए स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम और हिंदी माध्यम के विद्यालयों में प्रवेश को लेकर तारीख तय कर दी गई है। लोक शिक्षण संचालनालय की ओर से जारी आदेश के मुताबिक स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम और हिंदी माध्यम के विद्यालयों में 5 अप्रैल से दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
बतादें कि प्रदेश में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम के 171 स्कूल संचालित किए जा रहे हैं, जबकि 2022-23 शिक्षा सत्र में 32 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम के स्कूल खोले जाने हैं।
इन बातों का रखें ध्यान
– इन स्कूलों में प्रवेश के लिए आवेदन आनलाइन और आफलाइन माध्यम से किया जा सकेगा।
– एक स्टूडेंट एक ही स्कूल के लिए आवेदन कर सकेगा।