
रायपुर न्यूज़ धमाका /// राजधानी में चाकूबाजी मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने 2 नाबालिग समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी सत्यम नेताम, बलराम धीवर, शनि चौधरी, रितेश ढीमर समेत 2 आपचारी बालक की गिरफ्तारी की गई है.आरोपियों ने बीती रात रामकुंड इलाके में मामूली विवाद के कारण चाकूबाजी, पत्थर, और रॉड से हमला किया गया था. सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात कैद हुई थी. आजाद चौक थाना क्षेत्र का मामला है.घर के बाहर बैठें लोगों पर चाकू, पत्थर और रॉड से हमला किया गया है, जिसमें 2 युवक गंभीर रूप और अन्य लोगों को भी चोट आई है. हमारे इलाके में लगातार चाकूबाजी बढ़ रही है, जिसके चलते सभी गली मोहल्ले में 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.आजाद चौक थाना पुलिस ने बताया कि कल देर रात रामकुंड इलाके में घटना हुई थी. आपसी बातचीत में मामूली विवाद हुआ और 2 पक्षों में लड़ाई हुई है. शिकायत मिलते ही 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी सत्यम नेताम, बलराम धीवर, शनि चौधरी, रितेश ढीमर समेत 2 आपचारी बालक गिरफ्तार हुए हैं. आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 506 (बी), 323, 34 के तहत कार्रवाई की गई
