संवाददाता :- सागर बत्रा रायपुर
रायपुर,न्यूज़ धमाका :- प्रदेश के अनियमित कर्मचारी महासंघ शुक्रवार को एक दिवसीय काम बंद कर बुढ़ापारा धरना स्थल मे चेतावनी सभा का आयोजन किया। ये सभी कर्मचारी आज छुट्टी पर है दरअसल ये अनियमित कर्मचारी नियमितिकरण की मांग पर अब मुखर होकर सामने आ रहे है
राज्य सरकार से ये सभी कर्मचारी मांग कर रहे हैं कि वो अपने चुनावी वादे को निभाए। दरअसल कांग्रेस ने 2018 विधानसभा चुनाव में वादा किया था कि अनियमित कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा जो अब तक जस के तस है जिससे कर्मचारियो मे शासन के विरुद्ध रोष व्याप्त है

अनियमित कर्मचारी महासंघ के बैनर तले बुढ़ापारा धरना स्थल मे आयोजित चेतावनी सभा मे 36 से अधिक अनियमित कर्मचारी संगठन के हजारों की संख्या मे चेतावनी सभा मे शामिल हुए। मीडिया से चर्चा के दौरान संगठन के मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र वैष्णव बताया कि धरना के माध्यम से कांग्रेस को समय-सीमा में प्रदेश के अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने कार्यवाही करने चेताया जाता है।

लंबे समय से कर्मचारियो के हक मे किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं करने अब महासंघ आगामी 1 सितम्बर से पूर्ण कामबंदी के साथ अनिश्चित कालीन आन्दोलन की चेतावनी दी है।