रायपुर न्यूज़ धमाका // ऐसे राशनकार्डधारी जो मार्च का राशन अभी तक नहीं ले पाए हैं, वे अब 15 अप्रैल तक राशन ले सकते हैं। बताया जा रहा है कि सर्वर डाउन रहने के साथ दूसरे कारणों से बहुत से राशनकार्ड धारक मार्च का राशन नहीं ले पाए हैं। इसे देखते हुए खाद्य विभाग द्वारा यह सुविधा दी गई है। है कि मार्च से ई-पास मशीन से खाद्यान्न का वितरण शुरू हो गया है। इस मशीन से खाद्यान्न वितरण में गड़बड़ी की आशंका न के बराबर है। खाद्य नियंत्रक तरुण राठौड़ ने बताया कि 15 अप्रैल तक लोग मार्च का राशन ले सकते हैं।समय पर खोलनी पड़ेगी दुकानखाद्य विभाग द्वारा इन दिनों समय पर दुकानें न खोलने वाले कारोबारियों पर निगाह रखी जा रही है। आधा दर्जन से अधिक दुकान संचालकों को इसके लिए नोटिस भी दी जा चुकी है। सभी दुकान संचालकों से कहा जा रहा है कि वे समय पर दुकानें खोलें और खाद्यान्न वितरण करें। उपभोक्ताओं से किसी भी प्रकार से शिकायत नहीं मिलनी चाहिए।
साढ़े 8 लाख से अधिक लोगों को घर बैठे मिला पंजीयन प्रमाण-पत्र और ड्राइविंग लाइसेंस छत्तीसगढ़ प्रदेश में परिवहन विभाग द्वारा नई सुविधा तुंहर सरकार तुंहर द्वार का संचालन किया जा रहा है। इसके तहत बीते वर्ष जून से इस वर्ष मार्च माह तक नौ माह की अवधि में आठ लाख 52 हजार 136 स्मार्ट कार्ड आधारित पंजीयन प्रमाण-पत्र और ड्राइविंग लाइसेंस आवेदकों के घर भेजे जा चुके हैं। इनमें पांच लाख 61 हजार 799 स्मार्ट कार्ड आधारित पंजीयन प्रमाण-पत्र और दो लाख 90 हजार 337 ड्राइविंग लायसेंस शामिल हैं। इस योजना के अंतर्गत लोगों को परिवहन संबंधी 22 सेवाएं उनके द्वार तक पहुंचाकर दी जा रही हैं।
परिवहन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार तुंहर सरकार तुंहर द्वार सेवा को और अधिक सुलभ बनाने के लिए विभाग ने एक हेल्पलाइन नंबर 75808-08030 जारी किया है। इस पर सुबह 10 बजे से शाम 5:30 बजे तक कार्य दिवस में फोन करके आवेदक अपने ड्राइविंग लाइसेंस व पंजीयन प्रमाण-पत्र भेजने संबंधी समस्त जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।