
संवाददाता :- सागर बत्रा रायपुर
रायपुर,न्यूज़ धमाका :- अखिल भारतीय सतनाम सेना के प्रदेश अध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ शासन के औषधि पादप बोर्ड के उपाध्यक्ष धर्मगुरु गुरु खुशवंत साहेब जी के सानिध्य एवं मार्गदर्शन में गुरु घासीदास बाबा जी की 266 वी जयंती के अवसर पर धर्मगुरु के द्वारा जैतखाम में पूजा अर्चना कर पालो चढ़ाया साथ ही भव्य सतनाम शोभायात्रा 25 दिसंबर को सिमगा में संम्पन्न हुवा तत्पश्चात धर्मगुरु जी का गुरुवाणी बाबा जी का संदेश समस्त मानव समाज को गुरु घासीदास बाबा जी की बताये मार्ग में चलने का आहवान किया,

तथा शिक्षा और व्यवसाय की ओर अग्रसर होने के लिए कहा गया,जिसमें समस्त मानव समाज एवं सतनामी समाज के प्रमुख और राजमहंत,जिला महंत ब्लॉक महंत सेक्टर महंत भंडारी शाटीदार अखिल भारतीय सतनाम सेना के समस्त राष्ट्रीय पदाधिकारी प्रदेश पदाधिकारी जिला पदाधिकारी ब्लॉक पदाधिकारी समस्त साधु संत पंडित कड़िहार साहित्यकार लेखक कवि रचनाकार पत्रकार मीडिया वाले गायक कलाकार पंथी दल,

अखाडा दल समस्त समाज प्रमुख गण द्वारा भव्य सतनाम शोभायात्रा धुमाल डीजे बग्गी अखाड़ा शौर्य प्रदर्शन पंथी नृत्य के साथ आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय सतनाम सेना पदाधिकारी और समस्त क्षेत्रवाशी की गरिमामय उपस्थिति में सम्मपन हुआ ।
