
संवाददाता :- सागर बत्रा रायपुर
रायपुर,न्यूज़ धमाका :- अखिल भारतीय सतनाम सेना के प्रदेश मिडिया प्रभारी बादल भारद्वाज ने बताया कि समस्त सतनामी समाज एवं अखिल भारतीय सतनाम सेना जिला मुंगेली के तत्वावधान में गुरु प्रकाश पर्व के अवसर पर भव्य सतनाम शोभायात्रा 2 दिसम्बर 2022 शुक्रवार को आयोजित होगा.
शोभायात्रा सतनामी समाज की आन बान शान जगत सम्राट राजागुरु धर्मगुरु गुरुद्वारा गुरुगद्दीनशीन भण्डारपुरी धाम एवं सतनाम धर्म संचालक भारतवर्ष,अखिल भारतीय सतनाम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरु बालदास साहेब और अखिल भारतीय सतनाम सेना के प्रदेशाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ युवराज गुरु सौरभ साहेब के सानिध्य एवं मार्गदर्शन में आयोजित होगा.
कार्यक्रम सुबह 11 बजे राजागुरू धर्मगुरू गुरु बालदास साहेब जी के द्वारा सतनाम ज्योति कलश स्थापना कर भव्य सतनाम शोभा यात्रा प्रारंभ करेंगे,जिसमें राजागुरू,धर्मगुरू घोड़ा बग्गी,धुमाल,अखाड़ा,पंथी,जनसैलाब के साथ समस्त मानव समाज को दिव्य अनुपम दर्शन आर्शिवाद प्रदान करेंगें, दोपहर 03 बजे धर्ममंच पर धर्मगुरूओं का पदार्पण स्वागत एवं गुरूवाणी होगा, संध्या: 05 बजे अ.भा. सतनाम सेना द्वारा 10वी, 12वी, टापर / मेरिट लाने वाले विद्यार्थियों का सम्मान किया जायेगा,दोपः 01 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम राजेन्द्र रंगीला की प्रस्तुति होगी.
शोभायात्रा रेस्ट हाउस मैदान से प्रारंभ होकर दाऊपारा,नंदी चौक,सिंधी कालोनी नेहरू चौक,पड़ाव चौंक पुराना बस स्टैंड,रेस्ट हाउस मैदान में शोभायात्रा समापन होगा शोभायात्रा में सर्व समस्त राजमहंत,जिलामहंत, ब्लाकमहंत,सेक्टरमहंत,अठगंवामहंत, भण्डारी साटीदार सतनाम आध्यात्मिक शक्ति परिवार,अखिल भारतीय सतनाम सेना के समस्त राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रदेश पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी, ब्लाक पदाधिकारी,सेक्टर पदाधिकारी,ग्राम पदाधिकारी, समस्त साधु संत,पंडित,कढियार,चौकहार, साहित्यकार,लेखक,कवि, रचनाकार,पत्रकार, मीडिया वाले, गायक,कलाकार,पंथीदल, आखाड़ादल समस्त गुरू सिपाहीगण, समस्त समाज प्रमुखगण, उपरोक्त सतनाम शोभा यात्रा मे आप सभी संत समाज एवं समस्त मानव समाज सादर आमंत्रित है।