
संवाददाता :- सागर बत्रा रायपुर
तिल्दा,न्यूज़ धमाका :- व्यवस्था दुरुस्त करने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक रायपुर उप संचालक कृषि राज्य सहकारी विपणन संस्था डीएमओ बैंकों के व्यवस्थापकों को निर्देशित किया गया है कि कोई भी किसान पंजीयन से वंचित ना रहे टोकन की उचित व्यवस्था के के निर्देश किए गए हैं किसान ऐप लांच किया गया है.
जिसमें किसान ऑनलाइन टोकन कटवा सकते हैं इस वर्ष किसानों को समर्थन मूल्य राजीव गांधी किसान या योजना के तहत धान की कीमत मोटा धान 2640 रुपए पतला धान 2660 रुपए मिलेंगे साथ में जिला सहकारी बैंकों में शाखा प्रबंधकों को निर्देशित किया गया है.
किसानों की बैंक में भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त पेमेंट काउंटर साथ ही पासबुक एंट्री व्यवस्था करें धान केंद्रों में किसानों के लिए पानी की व्यवस्था बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित करें धान खरीदी के साथ-साथ डीएमओ कस्टम के लिए धान केंद्रों में परिवहन की व्यवस्था करें राजू शर्मा ने धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थापक ओं को निर्देशित किया गया है
कि किसी भी किसान को धान खरीदी में परेशानी ना हो धान केंद्रों पर्याप्त मात्रा में बारदाना और हमलों की व्यवस्था करें जिससे किसानों का टोकन के आधार पर धान काटे सुनिश्चित करें।