
संवाददाता :- सागर बत्रा रायपुर
तिल्दा,न्यूज़ धमाका :- किसान नेता राजू शर्मा जिला पंचायत सभापति ने कहा एक और आजादी के 75 साल पूर्ण हो गए हैं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ राज्य बने 22 साल पूर्ण हो चुके हैं लेकिन आज भी छत्तीसगढ़ में शिक्षा का स्तर ग्रामीण अंचलों में पढ़ाई के लिए भवन नहीं है,
शिक्षक पेयजल स्वच्छता के लिए टॉयलेट अच्छे नहीं है ग्राम अल्ल शिक्षक की मांग को लेकर बच्चे पढ़ाई के वर्ष में हड़ताल पर जा रहे हैं स्कूल पर तालाबंदी हो रही है या चिंता का विषय है बच्चों का कहना साफ है छात्र संख्याओं के आधार पर विषय वार शिक्षक ना होने से ग्रामीण अंचलों के छात्र शिक्षा के क्षेत्र में पीछे होते जा रहे हैं,
राजू शर्मा ने जिला शिक्षा अधिकारी अनुभाग अधिकारी तहसीलदार को छात्रों के हड़ताल की जानकारी मिलने की सूचना दी है शर्मा ने कहा है कि 2 साल महामारी बीमारी के कारण स्कूले नहीं लग रही थी इस वर्ष बच्चों को पढ़ाई के लिए शिक्षक नहीं मिल रहे हैं शर्मा ने शीघ्र ही शिक्षक की व्यवस्था की मांग की है