
संवाददाता :- सागर बत्रा रायपुर
रायपुर,न्यूज धमाका :- रायपुर शहर जिला महिला कांग्रेस द्वारा आकाशवाणी कालीमाता मंदिर महाआरती कर तद्पश्चात गरीबों को कंबल वितरण किया।
अमरजीत चावला प्रभारी महामंत्री प्रदेश कांग्रेस के हाथों से वरिष्ठ उपाध्यक्ष उषा रज्जन श्रीवास्तव आशा चौहान अध्यक्ष शहर अनीता गुरुपंच अध्यक्ष ग्रामीण सुधा कसार अनुषा श्रीवास्तव सचिव प्रदेश महिला सायरा खान सरस्वती वर्मा प्रगति बाजपेई सुषमा ध्रुव करुणा कुर्रे सुषमा यादव नंदा मानिकपुरी संगीता तिवारी आरती राव शशि शर्मा डिम्पल गोस्वामी संध्या वर्मा नूतन लता ज्योति पीटर सावित्री चन्द्रवंशी पदमनी धीवर वनीता नशीने नीलम श्रीवास्तव आदि महिलाओं ने किया l
