छत्तीसगढ़ की सियासत में ढाई साल के मुख्यमंत्री की राजनीति एक बार फिर रायपुर से लेकर दिल्ली तक गरमा रही है। इसी बीच हाल ही में 15 विधायकों ने दिल्ली जाकर डेरा जमाया हुआ है,अब 20 और विधायक दिल्ली के लिए रवाना हो रहे हैं।पहली खेप में गए विधायकों को वहां से वापस जाने कह दिया गया है, लेकिन शाम तक साफ हुआ कि नहीं,20 और विधायकों के एयरटिकट बनवाए गए हैं। जाहिर है इस बार छत्तीसगढ़ की कांग्रेस राजनीति की जोरआजमाइश दिल्ली में हो रही है
रायपुर न्यूज़ राज्य में ढाई साल के मुख्यमंत्री मामले को लेकर दूसरे दौर की राजनीति में सभी प्रमुख नेता सधे हुए बयान दे रहे हैं। पहली खेप में जाने वाले 15 विधायकों का नेतृत्व कर रहे बृहस्पत सिंह भी काफी सधे हुए शब्दों में बात कर रहे हैं। यही नहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम से लेकर अन्य नेता भी खुलकर कुछ बोलने का रिस्क नहीं ले रहे हैं। लेकिन सबकी नजर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के बयानों पर टिकी है। खबर यह है कि शनिवार को कुछ और विधायक दिल्ली जाने के लिए तैयार हैं। छत्तीसगढ़ की सियासत में ढाई साल के मुख्यमंत्री की राजनीति एक बार फिर रायपुर से लेकर दिल्ली तक गरमा रही है। इसी बीच हाल ही में 15 विधायकों ने दिल्ली जाकर डेरा जमाया हुआ है,अब 20 और विधायक दिल्ली के लिए रवाना हो रहे हैं। दिलचस्प ये है कि शुक्रवार की दोपहर तक ये जानकारी आ रही थी कि यहां से पहली खेप में गए विधायकों को वहां से वापस जाने कह दिया गया है, लेकिन शाम तक साफ हुआ कि नहीं,20 और विधायकों के एयरटिकट बनवाए गए हैं। जाहिर है इस बार छत्तीसगढ़ की कांग्रेस राजनीति की जोरआजमाइश दिल्ली में हो रही है।उल्लेखनीय है कि 15 विधायकों के साथ दिल्ली में मौजूद बृहस्पत सिंह वहां जाकर जो बयान दे रहे हैं अनुशासनहीता से भी जोड़ा जा रहा है।सूत्रों की मानें तो 15 के अलावा 20 अन्य विधायकों का दल दिल्ली जाने की तैयारी में है। शुक्रवार की शाम रायपुर से दिल्ली जाने वाली फ्लाईट के लिए जिन विधायकों के टिकट बने हैं उनमें लक्ष्मी ध्रुव, विनय भागवत, कुंवर सिंह, उत्तरी जांगड़े, शिशुपाल शोरी, संतराम नेताम, किस्मत लाल नंद, केके ध्रुव, व रामकुमार यादव के नाम शामिल हैं। कुछ विधायक 2 अक्टूबर को भी जा सकते हैं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने दिल्ली में शक्ति प्रदर्शन की खबरों पर कहा- पार्टी के अंदर खींचतान हीं, बल्कि संभावना है, हाई कमान ने हम सबको बुलाया था, क्या होना है, ये निर्णय हाई कमान के पास सुरक्षित है, अभी फैसला नहीं हुआ, ये माना जाना चाहिए, अभी किसी को जानकारी नहीं है कि हाईकमान ने क्या निर्णय लिया है। विधायकों के जाने पर बंदिश नहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम इस मसले पर सधे शब्दों में अपनी बात रख रहे हैं। उन्होंने कहा- विधायकों के दिल्ली दौरे पर पीसीसी अध्यक्ष ने कहा विधायक अपने नेताओं से मुलाकात करने गए हैं। सीएम भूपेश बघेल,मंत्री टी एस सिंहदेव ने और हमने भी कहा है कि विधायकों के जाने पर कोई बंदिश नहीं है।