अभी तक लुटेरों की संख्या और लूट की रकम और जेवरात की जानकारी नहीं मी सकी है
सराफा व्यापारी राजेन्द्र सोनी को लूटेरो ने किया आघात
रायगढ़ न्यूज़ सक्ती के हटरी चौक निवासी राजेन्द्र सोनी के साथ शुक्रवार की शाम तकरीबन 6.30से 7 बजे के बीच जोबी चौकी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सजापाली के पास बेहराचुआ बाजार से लौट रहे थे. रास्ते में अज्ञात लुटेरों ने प्राणघातक हमला करने के बाद उनके पास रखे सोने-चांदी के जेवरात समेत नगदी रकम लूटकर फरार हो गए जिले के खरसिया थाना क्षेत्र में ग्राम साजापाली-गाड़ापाली के पास शुक्रवार देर शाम सराफा व्यापारी से मारपीट करते हुए अज्ञात लुटेरों ने सामान लूटकर फरार हो गए. मारपीट से घायल व्यापारी को गंभीर हालत में खरसिया अस्पताल में उपचार करने के बाद रायगढ़ रेफर किया गया