जिला प्रशासन ने शहर के पटवारी कार्यालयों की हालत देखते हुए अब सख्त रवैया अपनाते हुए चेतावनी नोटिस जारी किया है। किसी भी पटवारी कार्यालय में तालाबंदी करने के पहले वहां पर सूचना चस्पा करने, व्यवस्था बनाने निर्देश दिए गए हैं।
रायपुर न्यूज़ पटवारी कार्यालयों की हालत देखते हुए अब जिला प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाते हुए चेतावनी नोटिस जारी किया है। किसी भी पटवारी कार्यालय में तालाबंदी करने के पहले वहां पर सूचना चस्पा करने, व्यवस्था बनाने निर्देश दिए गए हैं। धान के लिए गिरदावरी और सर्वे का काम पहले ही पिछड़ा हुआ। इधर जमीन व राजस्व संबंधी मामलों में पेंडेंसी बढ़ने के कारण लोग कई बार चक्कर काट रहे हैं। पड़ताल के दौरान मालूम हुआ कि ज्यादातर पटवारी अपने कार्यालयों से भी गायब रहते है, इस कारण भी परेशानी बढ़ रही है। जिले के आउटर और शहरी क्षेत्र में मौजूद दफ्तरों में असिस्टेंट के भरोसे भी काम संभाला जा रहा है। जारी नोटिस में साफतौर पर कहा गया है कि सोमवार और मंगलवार को किसी भी हालत में पटवारियों की मौजूदगी कार्यालय में होनी चाहिए