
कवर्धा न्यूज़ धमाका /// पंडरिया विकासखंड अंतर्गत छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश की सीमा पर 14 हाथियों का दल उत्पात मचा रहा है. इस दौरान हाथियों का झुंड खेत में लगे धान की फसल को चौपट कर दिए. जिससे आसपास के ग्रामीण दहशत में हैं. वन विभाग मौके पर पहुंचा. उत्पात मचा रहे हाथियों के दल को मौके से खदेड़ दिया
मंगलवार को हाथियों के दल ने मध्यप्रदेश के सीमावर्ती गांव में उत्पात करने के बाद मध्यप्रदेश फारेस्ट के खदेड़े जाने के बाद हाथियों का दल कवर्धा जिले के बांकी गांव में दाखिल होकर हाथियों ने धान खेत जमकर उत्पात किया और फसलों को चौपाल कर दिया. हालांकि वन विभाग की सक्रियता के चलते हाथियों के दल को वन अमला ने भगाने में कामयाब रही.
वन मंडल अधिकारी दिलराज प्रभाकर ने बताया कि जंगली हाथियों का दल भटकर छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश की सीमावर्ती कवर्धा जिले के आखरी गांव बांकी में घुसा था. जिसे वन अमला ने खदेड़ कर वापस भेज दिया है