
रायपुर न्यूज़ धमाका /// रविवार देर रात रायपुरा इलाके में12 बजे हादसा हो गया। एक कपड़े की दुकान में आग लगने की वजह से अफरा-तफरी मच गई। आग इस कदर भयावह थी कि करीब 8 फीट ऊंची लपटें उठने लगीं। दुकान के ऊपर लगा शेड भी तपने लगा। दुकान जहां स्थित है, आस-पास रहने वाले घरों से बाहर आ गए। फायर ब्रिगेड को खबर दी गई।टिकरापारा के फायर स्टेशन से एक गाड़ी के साथ रेस्क्यू टीम घटना स्थल अमलेश्वर चौक पहुंची।
दुकान के बाहर मौजूद बिजली के खंभे के तारों में शॉट सर्किट हो रहा था। चिंगारियां सड़क पर गिर रही थीं। लोग ये देखकर और डर गए। दुकान से निकलने वाली ऊंची लपटें ऊपर मौजूद तार को बेहद गर्म कर चुकी थीं। कुछ देर बार इलाके की बिजली बंद की गई।अंधेरे के बीच धधकती लपटों पर काबू पाने की कोशिश में फायर डिपार्टमेंट के लोग लगे रहे।
करीब 1 घंटे तक चले रेस्क्यू के बाद आग पर काबू पाया गया। फायर रेस्क्यू टीम काफी देर तक कूलिंग का काम रहती रही ताकि आग दुबारा न भड़के। दुकान के अंदर रखे कपड़े वगैरह पूरी तरह से जल गए। माना जा रहा है कि ये हादसा दुकान के अंदर शॉर्ट सर्किट की वजह से हुआ।