टेक्नोलॉजी

रेड्मी से लेकर वनप्लस 9आरटी तक दिसंबर 2021 में लॉन्च होंगे ये स्मार्टफोन, जानें डिटेल्स

रायपुर न्यूज़ धमाका // क्या आप नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं। ऐसे में कौन-सा खरीदे इससे लेकर जरूर कंफ्यूज होंगे। गौरतलब है कि हम साल 2021 के आखिरी महीना आने वाला है। दिसंबर में कई स्मार्टफोन लॉन्च होंगे। जिसमें जैसे स्मार्टफोन निर्मता नए स्मार्टफोन बाजार में उतारने को तैयार है। आइए जानते हैं साल के आखिरी में कौन-कौन से स्मार्टफोन लॉन्च होने की उम्मीद है।

वनप्लस 9आरटी

वनप्लस भारत में 9आरटी लॉन्च करने वाला है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस फोन में स्नैड्रैगन 888 प्रोसेसर, 12जीबी/256जीबी रैम और 6.62 फ्लुइड Amoled डिस्प्ले है। OnePlus 9RT में 50 मेगापिक्सेल का कैमरा और 45000 एमएएस की बड़ी बैटरी होगी। कुछ लीक के अनुसार स्मार्टफोन 16 दिसंबर को लॉन्च हो सकता है।

रेडमी के50 सीरीज (Redmi K50 Series)

रेडमी दिसंबर में K50, K50 Pro और K50 Pro+ लॉन्च करेगा। Redmi K50 में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ FHD+ रेजोल्यूशन डिस्प्ले और 6.28 इंच OLED डिस्प्ले होगा। यह स्नैपड्रैगन 870 SoC को सपोर्ट करेगा। यह शायद 64, 128 और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 6, 8 और 12 जीबी रैम के साथ आएगा।

Redmi K50 Pro में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट पैक है। इसमें 6.69 इंच का डिस्प्ले है। स्मार्टफोन के बैक में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा होगा। फोन में पावर के लिए 4500 एमएएच की बैटरी होगी। वहीं K50 Pro+ में कंपनी 108 मेगापिक्सल कैमरे के साथ 6.69 इंच के Amoled डिस्प्ले देगी। इसमें 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

iQOO 8 Legend

iQOO 8 Legend में 1,440*3,200 पिक्सल रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78 इंच Amoled पैनल है। यह क्वालकॉम के स्नैपड्रैन 888 प्रोसेसर के साथ आता है। जिसमें 12जीबी रैम और 256 तक इंटरनल स्टोरेज जोड़ा गया है। फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस, 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर और 16 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा है। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। स्मार्टफोन 4500 एमएएच की बैटरी है, जो 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

रियलमी सी35 (Realme C35)

रियलमी सी35 में 6.6 इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले के साथ 720*1560 पिक्सल रिजॉल्यूशन होने की उम्मीद है। स्मार्टफोन एक ऑक्टाकोर मीडियाटेक हीलियो जी80 प्रोसेसर को सपोर्ट करेगा। जिसमें 4जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज आएगा।

CG SADHNA PLUS NEWS

Chhattisgarh News Dhamaka Team

स्टेट हेेड छत्तीसगढ साधना प्लस न्यूज ( टाटा प्ले 1138 पर ) , चीफ एडिटर - छत्तीसगढ़ न्यूज़ धमाका // प्रदेश उपाध्यक्ष, छग जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन छत्तीसगढ // जिला उपाध्यक्ष प्रेस क्लब कोंडागांव ; हरिभूमि ब्यूरो चीफ जिला कोंडागांव // 18 सालो से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विश्वसनीय, सृजनात्मक व सकारात्मक पत्रकारिता में विशेष रूचि। कृषि, वन, शिक्षा; जन जागरूकता के क्षेत्र की खबरों को हमेशा प्राथमिकता। जनहित के समाचारों के लिये तत्परता व् समर्पण// जरूरतमंद अनजाने की भी मदद कर देना पहली प्राथमिकता // हमारे YOUTUBE चैनल से भी जुड़ें CG SADHNA PLUS NEW

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!