आरोपियों के पास से देशी कट्टा और 6 जिन्दा कारतूस बरामद
इंदौर न्यूज़ जिले की तेजाजीनगर थाना पुलिस ने दिल्ली के दो युवको को उस वक़्त गिरफ्तार किया जब वह हाई वे पर खड़े होकर ट्रक और ट्राले का इंतजार कर रहे थे। दोनों आरोपी इंदौर से ट्रक और अन्य वाहनों से लिफ्ट लेकर दिल्ली जाते थे। वहा महंगे दामों में हथियार खपाते थे। आरोपियों के कब्जे से 10 देशी कट्टा और छह ज़िंदा कारतूस बरामद हुए है।आरोपी दिल्ली और हरियाणा के विभिन्न इलाको में पहले हथियार के ऑर्डर लिया करते थे। नगद राशि खातों में ट्रांसफर करवाते थे। और फिर उसके बाद इंदौर और खरगोन से हथियार ले जाकर खपाते थे। शुरुआती पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया है कि वह इससे पूर्व में भी कई बार अवैध हथियार की बड़ी खेप खरगोन से ले जा चुके है। उसे दिल्ली हरियाणा और उत्तर प्रदेश में खपा चुके हैं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शशिकांत कनकने के मुताबिक़ अवैध हथियार के साथ छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से दस देशी कट्टा छह ज़िंदा कारतूस बरामद किये है। गिरफ्तार आरोपियों में दो आरोपी दिल्ली एक सीहोर और तीन खरगोन के रहने वाले हैं। गिरोह के एक फरार सदस्य की तलाश की जा रही है।