
बलौदाबाजार न्यूज़ धमाका /// क्षेत्र में 16 हाथियों का दल विचरण कर रहा है. जिसमें 14 एक साथ और 2 हाथी अलग है. इन्हीं 2 हाथियों में से एक हाथी ने किसान पर हमला किया है. गंभीर रूप से घायल किसान को प्राथमिक इलाज के बाद बिलासपुर रिफर कर दिया गया.के बिलाईगढ़ के बेलारी गांव में खेत में फसल की रखवाली करने गए किसान पतिराम केवट पर हाथी ने हमला कर दिया. हाथी के हमले से किसान की हालत गंभीर बनी हुई है.वन विभाग ने किसान के परिवार को तत्काल 5 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि दी है. विभाग घायल किसान का पूरा इलाज भी करवाएगी