
रायपुर न्यूज़ धमाका /// मुख्यमंत्री बघेल ने अधिकारियों को राजस्व प्रशासन को लेकर कहा कि हर स्थिति में राजस्व प्रकरणों का सिटिज़न चार्टर में निर्धारित समय सीमा में निराकरण होना ही चाहिए. यह राजस्व अधिकारियों का मूल कार्य है. अविवादित नामांतरण, खाता विभाजन जैसे सरल कार्य तत्काल किए जाएं. सभी प्रकरणों का पंजीयन अनिवार्य रूप से हो. इसमें लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों की ज़िम्मेदारी तय करेंमुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कलेक्टर्स कांफ्रेंस में जाति प्रमाण पत्र के कार्यों को पूर्ण करने के लिए विशेष अभियान चला कर कैम्प लगाने के निर्देश दिए. इसके साथ ही इस कार्य को समय सीमा में पूर्ण करने के लिए राजस्व विभाग एवं ज़िला प्रशासन से तत्काल कार्रवाई करने को कहा है