
धमतरी न्यूज़ धमाका /// नगर निगम की सामान्य सभा की बैठक में भारी हंगामा मचाया गया। विपक्षी पार्षदों ने सत्तापक्ष पर मनमानी का आरोप लगाकर हंगामा मचाया। बैठक के दौरान सभी के एजेंडे को लेकर कांग्रेस और भाजपा के पार्षदों में खींचतान चल रही थी। निगम की सामान्य सभा 12 एजेंडों पर रखी गई है। विपक्ष भवन निर्माण में भ्रष्टाचार को लेकर हंगामा मचाता रहा। इस दौरान विपक्षी पार्षद सभाहाल में जमीन पर ही बैठ गए थे जिससे काफी समय तक कार्यवाही बाधित रही।