
कांकेर न्यूज़ धमाका /// जिले के भानुप्रतापपुर से कोरर मार्ग पर कोरर से तीन किमी. की दूरी पर गोटापारा के पास स्थितएचपी पेट्रोल पंप के नजदीक 15 दिसंबर को दोपहर 12 बजे के आसपास टैक्टर चलते चलते दो हिस्सों में टूट गया ओर दोनो हिस्से अलग अलग पड़े रहे।

ट्रैक्टर का चालक घायल हो गया था। जिसे ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के एक घंटे बाद पुलिस पहुँची। संयोग से उस दौरान सामने से कोई वाहन नहीं आ रहा था। जिसके चलते बड़ी घटना होते-होते टल गई।
ALSO READ : पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने ट्वीट कर कहा- अगली बार आधे घंटे के लिए सत्र बुला लीजिए