संवाददाता :- सागर बत्रा रायपुर
रायपुर,न्यूज धमाका :- जन-जन को पता है राजभवन में आरक्षण विधेयक रुकने के पीछे भाजपा का ही साजिश प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि राजभवन में आरक्षण विधेयक रुकने से नाराज और आक्रोशित जनता अब भाजपा कार्यालय जाने वाले सड़कों एवं भाजपा कार्यालय में राजभवन संचालित होने का पोस्टर लगाकर आरक्षण विधेयक राजभवन में रोके जाने के प्रति नाराजगी जाहिर कर रही है।
2 दिसंबर को पारित आरक्षण विधेयक राजभवन में सिर्फ हस्ताक्षर नहीं होने के कारण रुकी हुई है और आज 31 दिन हो गया है आज भी राजभवन बिल पर हस्ताक्षर नहीं की है और भाजपा उस आरक्षण विधेयक को खारिज कराने साजिश कर रही है प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि आरक्षण विधेयक के मामले में भाजपा की कथनी और करनी जनता के बीच में उजागर हो गई है सदन में जहां भाजपा के विधायक आरक्षण विधेयक को सर्वसम्मति से सहमति प्रदान करते हैं वही जब आरक्षण विधेयक हस्ताक्षर के लिए राजभवन पहुँचता है तब भाजपा आरक्षण को रोकने के लिए राजभवन के पीछे खडे होकर राजनीतिक षड्यंत्र करती है
और प्रदेश के 76% आबादी आरक्षण के अधिकार से वंचित करती है प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि आरएसएस और भाजपा से जुड़े बड़े नेता कई बार सार्वजनिक मंचों से आरक्षण को खत्म करने की बात कह चुके पूर्व के रमन सरकार के दौरान भी आरक्षण खत्म करने षड्यंत्र दिखा है जब 32% आरक्षण आदिवासी वर्ग को दिया गया तब इस एससी वर्ग को मिलने वाले 16% आरक्षण में कटौती कर 12% कर दिया वर्गभेद करवाया गया दो वर्गों के बीच में लड़ाई करवाया गया और आज आरक्षण से वंचित दोनों वर्ग है वही मख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार राज्य के आदिवासी वर्ग ओबीसी वर्ग एससी वर्ग और ईडब्ल्यूएस वालों को 76% आरक्षण का अधिकार दे रही है आरक्षण का कानून बनाकर उनका हक अधिकार दे रही है तब भाजपा एक बार और आरएसएस के आरक्षण विरोधी मंसूबों को पूरा करने के लिए राजभवन की आड़ में आरक्षण रोकने साजिश कर रही है।