रायपुर,न्यूज़ धमाका :- ऐसे में छात्रों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व केंद्र सरकार बच्चों को मेडिकल कालेजों में शिक्षा व प्रेक्टिस की अनुमति की मांग की है। रूस और यूक्रेन युद्ध के कारण यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्र अपने भविष्य को लेकर परेशान हैं।
यूक्रेन से लौटे मेडिकल के छात्र रायपुर शिवानंद नगर निवासी आकाश राव,अंकुर डे, रायगढ़ के प्रांजल कुमार ने बताया कि उन्हें यूक्रेन से पढ़ाई अधूरी छोड़कर लौटना पड़ा है। छत्तीसगढ़ में ऐसे 207 छात्र हैं, जो इससे प्रभावित हैं। इन्होंने बताया कि यूक्रेन में परिस्थितियां सामान्य होती नहीं दिख रही है।
घर लौटने के बाद उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि अब क्या किया जाए? छात्रों ने कहा कि नीट की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद ही विदेश में मेडिकल की पढ़ाई के लिए जाते हैं। ऐसे में परिस्थितियों को देखते हुए सरकार उन्हें मेडिकल कालेजों में शिक्षा व प्रेक्टिस की अनुमति दे, ताकि उनका भविष्य सुरक्षित हो सके। इसके लिए इन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व केंद्र सरकार को भी पत्र लिखा है।