बिलासपुर,न्यूज़ धमाका :- कोरोना के कारण दो साल से बंद थी जोनल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक में यात्रियों को बहुत जल्द गर्मी से राहत मिलेगी। रेलवे के इंजीनियरिंग व इलेक्ट्रिक विभाग ने मंगलवार से मिस्।ग मशीन को चालू करने के लिए जांच शुरू कर दी है। इस दौरान यह देखा गया कि पाइप में कहां- कहां पर लीकेज है। इसी के आधार पर मरम्मत की जाएगी। बामुश्किल चार से पांच दिन यात्रियों को सुविधा मिलने लगेगी।
पारा 42 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। ऐसे में रेलवे स्टेशन पहुंचने वाले यात्रियों का स्टेशन में हाल बेहाल है। तपते शेड और पंखे की गर्म हवाओं से यात्री परेशान है। इसी दिक्कत को दूर करने के लिए रेलवे ने मिस्टिंग मशीन लगाई गई है। मशीन के फौव्वारे से प्लेटफार्म में ठंडा रहता है और यात्रियों को राहत मिलती है। पिछले कुछ दिनों से यात्री इस कमी को महसूस कर रहे थे।
इसके अलावा कुछ तो स्टेशन में शिकायत भी कर रहे थे। इसके बाद ही रेल प्रशासन हरकत में आया। इंजीनियरिंग व इलेक्ट्रिक विभाग सुबह से पाइप की टेस्टिंग करने में जुटा हुआ है। टेस्टिंग के दौरान रेलकर्मियों को पाइप के छेद कुछ जगहों से बंद मिले हैं। इसके अलावा लीकेज भी नजर आई। दिनभर टेस्टिंग के बाद मशीन के पाइप की स्थिति का आंकलन लगाया गया। अब मरम्मत कर इसे ठीक किया जाएगा। इस लिहाज से माना जा रहा है कि जल्द ही मशीन चालू हो जाएगी और यात्रियों को गर्मी से राहत मिलेगी।