बिलासपुर,न्यूज़ धमाका :-कोरोना संक्रमण के कम मामलों को देखते हुए शासन स्तर पर जिले के संभागीय कोविड अस्पताल को बंद करते हुए जिला अस्पताल में तब्दील कर दिया गया है। जहां विभिन्न वार्ड का संचालन करते हुए मरीजो को भर्ती करने की प्रक्रिया चालू कर दिया गया है।
सीएमएचओ डाक्टर प्रमोद महाजन ने बताया और सिविल सर्जन डाक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि बताया कि स्टाफ को पहले से ही सभी वार्ड में सुधार करने कह दिया गया था। इसके तहत कोविड वार्ड में ही सर्जरी, आर्थोपेडिक, आई के साथ अन्य वार्डो का संचालन चालू कर दिया गया है।
इसके लिए वार्डों के आवश्यकता के हिशाब से जरूरी चिकित्सीय उपकरण लगाने का काम किया गया है। वहीं ओपीडी के लिए मुख्य हाल में जरूरी बदलाव किया जा रहा है। आने वाले 15 दिन के भीतर अस्पताल भवन में ओपीडी का संचालन चालू कर दिया जाएगा। जहां पर पैथोलेब, एक्सरे सेंटर, डायलिसिस यूनिट, सोनोग्राफी सेंटर, आपातकालीन यूनिट के लिए भी जरूरी फेरबदल जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा।
मातृ शिशु अस्पताल में दबाव होगा कम
जिला अस्पताल के पुराने स्वरूप में आने के बाद मातृ शिशु अस्पताल में दबाव कम हो जाएगा। मौजूदा स्थिति में यहां पर ही विभिन्न वार्डों का संचालन हो रहा है। जिसकी वजह से गर्भवती, प्रसूताओं और बच्चों का उपचार प्रभवित हो रहा