संवाददाता सागर बत्रा रायपुर
रायपुर,न्यूज धमाका:- सिंधी काउंसिल ऑफ़ इंडिया ने छत्तीसगढ़ प्रदेश के लिए अपनी कार्यकारिणी का विस्तार किया है , जिसमें सिंधी समाज के गौरव तिल्दा – नेवरा के राम गिंडलानी जी को प्रदेश महामंत्री पद का जिम्मा सौपा गया है ,
गिंडलानी जी लगभग 2 कार्यकाल से तथा वर्तमान में भी छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर रहकर सिंधी समाज को आगे बढाने व लोगो की मदद के लिए लगातार कार्य कर रहे है,
गिंडलानी जी को प्रदेश महामंत्री बनाये जाने पर पूरे छत्तीसगढ़ सिंधी समाज व उनके समर्थको में खुशी की लहर है और सभी लोग गिंडलानी जी को बधाई दे रहे है ,
बधाई देने वालो में छत्तीसगढ़ चेम्बर्स ऑफ अध्यक्ष अमर पारवानी जी , तिल्दा – नेवरा सिंधी समाज अध्यक्ष भीमसेन भोजवानी , किशोर सेतपाल , छम्मल लाल खूबचंदानी , हीरानन्द हरिरमानी , श्याम लाल बालचंदानी , संजय भोजवानी , राहुल तेजवानी , ओमप्रकाश भोजवानी , चेतन छाबड़ा , रमेश विरानी , नन्दलाल लालवानी , मोती हिंदुजा , माणिक कोडवानी , मनोहर गेहाणी , सुनील सोनी , निखिल मांडले , दिनेश साहू , ओमप्रकाश ठाकुर , सौरभ सिरमौर एवं अन्य साथीगणो ने गिंडलानी जी को बधाई दिए ।