छत्तीसगढरायपुर

सिंधी काउंसिल ऑफ़ इंडिया के छ.ग. प्रदेश महामंत्री बने राम गिंडलानी

संवाददाता सागर बत्रा रायपुर
रायपुर,न्यूज धमाका:- सिंधी काउंसिल ऑफ़ इंडिया ने छत्तीसगढ़ प्रदेश के लिए अपनी कार्यकारिणी का विस्तार किया है , जिसमें सिंधी समाज के गौरव तिल्दा – नेवरा के राम गिंडलानी जी को प्रदेश महामंत्री पद का जिम्मा सौपा गया है ,

गिंडलानी जी लगभग 2 कार्यकाल से तथा वर्तमान में भी छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर रहकर सिंधी समाज को आगे बढाने व लोगो की मदद के लिए लगातार कार्य कर रहे है,

गिंडलानी जी को प्रदेश महामंत्री बनाये जाने पर पूरे छत्तीसगढ़ सिंधी समाज व उनके समर्थको में खुशी की लहर है और सभी लोग गिंडलानी जी को बधाई दे रहे है ,

बधाई देने वालो में छत्तीसगढ़ चेम्बर्स ऑफ अध्यक्ष अमर पारवानी जी , तिल्दा – नेवरा सिंधी समाज अध्यक्ष भीमसेन भोजवानी , किशोर सेतपाल , छम्मल लाल खूबचंदानी , हीरानन्द हरिरमानी , श्याम लाल बालचंदानी  , संजय भोजवानी , राहुल तेजवानी , ओमप्रकाश भोजवानी , चेतन छाबड़ा , रमेश विरानी , नन्दलाल लालवानी , मोती हिंदुजा , माणिक कोडवानी , मनोहर गेहाणी , सुनील सोनी , निखिल मांडले , दिनेश साहू , ओमप्रकाश ठाकुर , सौरभ सिरमौर एवं अन्य साथीगणो ने गिंडलानी जी को बधाई दिए ।

CG SADHNA PLUS NEWS

Chhattisgarh News Dhamaka Team

स्टेट हेेड छत्तीसगढ साधना प्लस न्यूज ( टाटा प्ले 1138 पर ) , चीफ एडिटर - छत्तीसगढ़ न्यूज़ धमाका // प्रदेश उपाध्यक्ष, छग जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन छत्तीसगढ // जिला उपाध्यक्ष प्रेस क्लब कोंडागांव ; हरिभूमि ब्यूरो चीफ जिला कोंडागांव // 18 सालो से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विश्वसनीय, सृजनात्मक व सकारात्मक पत्रकारिता में विशेष रूचि। कृषि, वन, शिक्षा; जन जागरूकता के क्षेत्र की खबरों को हमेशा प्राथमिकता। जनहित के समाचारों के लिये तत्परता व् समर्पण// जरूरतमंद अनजाने की भी मदद कर देना पहली प्राथमिकता // हमारे YOUTUBE चैनल से भी जुड़ें CG SADHNA PLUS NEW

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!